---Advertisement---

CG Job Alert 2025 Apply CG Job Vacancy

By Withshailesh

Published On:

Last Date: 2025-03-25

---Advertisement---

CG Job Alert : छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन

कार्यालय जिला पंचायत,
जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ब.)
National Rural Useiband Mision
फैक्स-0772722076
ई-लेल-dmmu.balodabazar@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now
प्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
04/03/202520/03/2025

CG Job Alert 2025

क्रमांक/६//D /जि.पं./NRLM/2024-25
बलौदाबाजार, दिनांक 04.03.2025

विकास आयुक्त कार्यालय, SRLM प्रकोष्ठ विकास भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र क्रमांक / 3357 / वि-6 / NRLM / HR\&A / 2025 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 17.01. 2025 में दिये गये स्वीकृति के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन “विहान” अंतर्गत जिला पंचायत में लेखा सह एम.आई.एस.सहायक के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 20.03.2025 सायं 5.00 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पिन कोड 493332 के नाम से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन एवं निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

(1) विज्ञापित पदों का विवरण निम्नानुसार है:

अकारक्षितअ.ज.ला.अ.ला.अ.घ.व.अ.घ.व.
01लेखा सह एम.आई. एस.सहायक0100001

टीप- 1. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, वर्तमान, एवं आवेदक का पता स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहिए।

  1. आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए गए समस्त दस्तावेज आवेदक द्वारा स्वयं सत्यापित किए जावें। अव्यवस्थापित आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा।

(2) रिक्त पदों हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता:

क्र.पदनामएकमुश्त
मासिक
वेतन
(रू. में)
शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभवमेरिट हेतु अंक निर्धारण (कुल अंक 100)
विवरणअंक
12345
1लेखा
सह
एम.
आई.
एस.
सहायक
23,350शिक्षा – 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण। 2. मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट। अनुभव – स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय /अर्धशासकीय / शासकीयस्नातक में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए35
डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए20
डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए20

CG Govt Job

वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।
न्यूनतम वांछित अनुभव के पश्चात प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव 02 अंक एवं अधिकतम 10 अंक | 10 |
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव के लिए 01 अंक एवं अधिकतम 05 अंक | 5 |
कौशल परीक्षा | 10 |

नियम एवं शर्तेः

  1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन बंद लिफाफे में सिर्फ पंजीकृत/स्पीड डाक के माध्यम से दिनांक 20.03.2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर कार्यालय जिला पंचायत बलौदाबाजार में ही स्वीकार किए जावेंगे। अन्य किसी माध्यम से एवं समय सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  2. रिक्त पदों के लिए पदवार अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य है। साथ ही पत्राचार हेतु एक खाली लिफाफा 5 रू. डाक टिकट सहित स्वयं का पता लिखा आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
  3. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
  4. आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ निवासियों एवं विभिन्न वर्गों के लिए समय-समय पर जारी निर्देश के अनुरूप छूट की पात्रता होगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जावेगी।
  5. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  6. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र ही मान्य किए जावेंगे।
  7. आवेदन में आवेदक का फोटो एवं समस्त प्रमाण-पत्र तथा अंकसूची स्वप्रमाणित सत्यापित होना आवश्यक है। स्वप्रमाणित न होने की स्थिति में आवेदन-पत्र निरस्त माना जावेगा।
  8. संविदा नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात आवश्यकता होने पर कार्ययोग्यता, कार्यक्षमता, वार्षिक कार्य मूल्यांकन (Annual Performance Appraisal) एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
  9. यह नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क्रं. एफ. 9-1/2012/1-3 दिनांक- 31 दिसंबर 2012 को अनुपात वर्तित विपणित के संबंध में इस प्रकार की सत्र 2012-13 के तत्पश्चात
  10. संविदा अवधि में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत अवकाश की पात्रता होगी।
  11. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होंगे।
  12. संविदा अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
  13. सेवा समाप्ति पश्चात संविदा अधिकारी/कर्मचारी के रूप में दी गई सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार की पेंशन, उपादान या मृत्यु-लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
  14. जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को मेरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जावेगा और उनमें से पात्र अभ्यर्थियों में से एक पद के विरुद्ध 10 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा तद्दउपरांत अंतिम चयन सूची तैयार किया जावेगा।
  15. विज्ञापन में वर्णित अनुभव के अलावा अन्य कोई भी अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा।
  16. आवेदन करने के समय अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने वाले संस्थान का नाम, पूर्ण पता व अनुभव हेतु जारी कार्यालय आदेश क्रमांक, दिनांक एवं जारीकर्ता अधिकारी का नाम एवं पदनाम, संपर्क हेतु सम्बंधित का दूरभाष नंबर तथा ईमेल की जानकारी एवं नियुक्ति आदेश की छायाप्रति अनिवार्य रूप से दिया जावे। अन्यथा इसके अभाव में आवेदक द्वारा दिए गए अनुभव को मान्य न करते हुए अपात्र की श्रेणी में रखा जावेगा- जिससे लिए आवेदक ही स्वयं जिम्मेदार होगा। साथ ही शासकीय अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से जारी अनुभव प्रमाण-पत्र हेतु आवेदक को समस्त कार्य अवधि का प्रमाणित पे-स्लिप/बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करना अनिवार्य है। पदवार अनुभव हेतु प्रस्तुत दस्तावेज मान्य/अमान्य किए जाने के संबंध में अंतिम निर्णय चयन समिति के पास सुरक्षित होगा।
  17. यदि किसी आवेदक के अंकसूची में प्रतिशत अंक उल्लेखित न होकर सिर्फ ग्रेड दिया गया हो तो उन आवेदकों को उस ग्रेड का औसत प्रतिशत अंक प्रदान किया जावेगा। उदाहरण के लिए यदि किसी आवेदक को 8वीं में ए ग्रेड मिला हो तथा ए ग्रेड 80 से 90 प्रतिशत तक हो तो, उस आवेदक के अंक को 85 प्रतिशत मानकर वरीयता सूची तैयार की जावेगी।
  18. समान अंक पाने वाले अभ्यर्थियों की पारस्परिक वरीयता उनके उम्र के आधार पर निर्धारित की जावेगी, जिसके अनुसार अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी का चयन पहले किया जावेगा।
  19. शासकीय / गैर-शासकीय संस्थाओं में कार्यरत आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र उचित माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित, प्रस्तुत किया जावेगा।
  20. ऐसे आवेदक जिन्हें पूर्व में सेवा अनुशासनहीनता/अनुचित व्यवहार/स्वेच्छाचारिता या अनियमितता के आधार पर छत्तीसगढ़ आजीविका संवर्धन समिति से अथवा अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा किसी भी पद से पृथक किया गया हो चयन के लिए पात्र नहीं होंगे।
  21. अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा एवं पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
  22. पदों की संख्या में परिवर्तन संभावित है।
  23. विज्ञापन में पदवार जिले का रोस्टर लागू होगा। जिला नियुक्ति के पूर्व आरक्षित पदों का मिलान जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर से करने के पश्चात ही नियुक्ति आदेश जारी करेंगे।
  24. विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) के सूचना पटल, जिला प्रशासन बलौदाबाजार के वेबसाइट www.balodabazar.gov.in, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘विहान’ की वेबसाइट www.bihan.gov.in से अवलोकन/डाउनलोड किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र /अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www.balodabazar.gov.in, में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से मर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
  25. यदि आवेदक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जावेगी।
  26. आवेदक द्वारा आवेदन के समय प्रस्तुत समस्त दस्तावेज नियुक्ति उपरांत गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति निरस्त करते हुए कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
  27. नियुक्ति के समय चरित्र सत्यापन एवं मेडिकल फिटनेस कराया जावेगा।
  28. संविदा नियुक्ति के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।
  29. मिशन संचालक SRLM, विकास आयुक्त कार्यालय, अटल नगर नवा रायपुर, के निर्देशानुसार नियमों में परिवर्तन मान्य है।

जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)

नोट : अधिक जानकारी के लिए आप Official PDF को डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Official PDF DownloadClick hare
आवेदन प्रारूप Click hare
Whatsapp Group LinkClick hare
---Advertisement---

Related Post

CG Job Alert CG Jovt Job Vacancy

Last Date: 2025-03-17

CG Job Alert New Vacancy 2025 Apply

Last Date: 2025-03-24

CG Job Alert Job Recruitment Walk in interview

Last Date: 2025-03-21

CG Job Alert 2025 Balod Job Recruitment

Last Date: 2025-02-12

Leave a Comment