CG Job Alert : जिला बलौदाबाजार भाटापारा में पास्ट चैम्पियन एथलिट के चयन हेतु (Walk in interview)
Join WhatsApp
Join Nowप्रारंभ तिथि | अंतिम तिथि |
27/02/2025 | 21/03/2025 |
जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल” जिला बलौदाबाजार भाटापारा में पास्ट चैम्पियन एथलिट के चयन हेतु (Walk in interview) आवेदन आमंत्रित
भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में जिला फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र कसडोल में संचालित है। खेलो इंडिया लघु केन्द्र की गाईडलाईन अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 01 पास्ट चैम्पियन एथलिट (महिला या पुरुष) नियुक्त किया जाना है। पास्ट चैम्पियन एथलिट के लिए खेलो इंडिया लघु केन्द्र गाईडलाईन अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है,|
जो कि निम्नानुसार है :-
प्राथमिकता क्रम | टिम खेल में प्राथमिकता का विवरण |
---|---|
पहली प्राथमिकता | मान्यता प्राप्त एनएसएफ/एसोसिएशन के तहत मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। |
दूसरी प्राथमिकता | 1. मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा।2. खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा। |
तीसरी प्राथमिकता | राष्ट्रीय एआईयू पिछली चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा। |
चौथी प्राथमिकता | 1. मान्यता प्राप्त एनएसएफ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल विगत चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व।2. खेलो इंडिया गेम्स में भागीदारी। |
इसके अतिरिक्त NIS को भी मान्य किया जावेगा। अभ्यर्थी अपने बायोडाटा (Resume) के साथ दिनांक 21.03.2025 तक कार्यालयीन दिवस में संध्या 05:30 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, आर.टी.ओ. परिसर बलौदाबाजार भाटापारा में आवेदन जमा कर सकते है। अभ्यर्थीयों का साक्षात्कार हेतु पृथक से जानकारी दी जावेगी। तिथि समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों को शामिल नहीं किया जायेगा।
खेलो इंडिया के गाईडलाईन अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले पास्ट चैम्पियन एथलिट को (Walk in interview) के लिए आमंत्रित किया जावेगा। आवेदन फार्म जिला कार्यालय से प्राप्त एवं वेबसाईट https://balodabazar.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
नोट : अधिक जानकारी के लिए आप Official PDF को डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Interested Candidate Can Read the Full Notification And important Link hare
Official PDF Download | Click hare |
Whatsapp Group Link | Click hare |